डेहरी नगर. नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर मुहल्ला स्थित विजय राघव आश्रम में शुक्रवार की सुबह महंत पर उनके ही एक सहयोगी ने भारी सामान से वार कर दिया, जिससे लगभग 60 वर्षीय महंत श्याम नारायण स्वामी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों गंभीर रूप से घायल महंत को जमुहार स्थित एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे. घटना की जानकारी ली. घटना का कारण महंत व सहयोगी के बीच कुछ पैसे व छुट्टी को लेकर हुए विवाद बताया जा रहा है. एएसपी सह एसडीपीओ वन अतुलेश झा ने बताया कि टाउन थाना को सुबह सूचना मिली कि गांधी नगर स्थित विजय राघव आश्रम में महंत व सहयोगी के बीच झड़प हुई है, गम्भीर रूप से घायल महंत को आमजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. सहयोगी जो घटना के बाद से फरार हो गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तकनीकी अनुसंधान व ह्यूमन इनपुट के आधार पर साक्ष्य को संकलन किया जा रहा है. सहयोगी व महंत के बीच कुछ पैसों व छुट्टी के लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. ::::विजय राघव आश्रम में पैसों व छुट्टी को लेकर दोनों बीच हुई थी झड़प
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

