फोटो-20- गुरु गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते समिति के सदस्य व अन्य. सासाराम नगर. जयबाबा गुरु गोरखनाथ जी का प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया गया. बाबा गुरु गोरखनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष आचार्य विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में चंदनगिरि पर्वत में स्थित त्रिनेत्र गुफा में ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्र का उच्चारण कर पूजा-पाठ और आरती की. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मनोज गोस्वामी बिहिया भोजपुर, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मुरलीधर गोस्वामी, ददन गोस्वामी, गोपाल योगेश्वर, जय गोविंद गिरि, मनोज गिरि, त्रिपुरारि, योगेश्वर, विश्वजीत गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, विजय गोस्वामी, रामेश्वर गोस्वामी, रजनीश गोस्वामी, नागेंद्र गोस्वामी, त्यागी बाबा, दिनेश चैतन्य, बैजनाथ पुजारी और सनातन धर्म का सेवादार साधु संत महात्माओं की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है