सासाराम ग्रामीण. पुलिस की गिरफ्त से गुरुवार की शाम पॉक्सो एक्ट मामले का एक बंदी फरार हो गया. पुलिस खोजबीन में जुटी है. बंदी भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के सकरनामा गांव निवासी मुनेश्वर मंडल का पुत्र रघुराज कुमार बताया जा रहा है. इसकी जानकारी काराकाट थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपित रघुराज व भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव निवासी दिलीप कुमार का पुत्र शुभम कुमार एक युवती के घर मिलने आये थे. लड़की को जबरन भगाने के फिराक में थे. दोनों युवक लड़की को उसके घर से जबरन उठाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान युवती के परिजनों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया औ इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सासाराम कोर्ट में पेशी के लिए पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शबनम कुमारी बंदी को मंडलकारा में सुपुर्द करने ले गयी. लेकिन, कोर्ट के कुछ कागजी त्रुटि होने के कारण उसे पुन: कोर्ट लेकर आयी थी. इस दौरान पुलिस की गिरफ्त से बंदी रघुराज फरार हो गया.
अपहरण मामले में चल रही जांच
वहीं, लड़की के अपहरण मामले की काराकाट पुलिस जांच कर रही है. शुरुआती जांच में पता चला कि नाबालिग लड़की कुछ महीने पहले भागलपुर शहर गयी थी और इस दौरान आरोपित शुभम कुमार के संपर्क में आ गयी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गयी. इसी क्रम में जब लड़की से मिलने के बहाने दोनों युवकों ने उसे घर से बाहर बुलाया और वे उसे जबरन ले जाने का प्रयास करने लगे. इसका लड़की ने विरोध किया और हंगामा देखकर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
पीड़िता की मां की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज
इधर मामले में पीड़िता की मां ने दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि दो युवक भागलपुर से लड़की के गांव आये थे. दोनों युवकों ने पहले लड़की को घर से बाहर बुलाया. जैसे ही लड़की बाहर आयी, तो दोनों उसके साथ जोर जबर्दस्ती कर अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे. हालांकि, ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया और इनके विरुद्ध पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.बंदी के फरार होने की एसपी ने की पुष्टि
वहीं, पुलिस गिरफ्त से पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार युवक के भागने की घटना का रोहतास एसपी रौशन कुमार ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर एक अलग से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है