24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुसहर समाज के जीवन में अब भी कोई प्रतिस्पर्धा नहीं : पद्मश्री भावेश

Sasaram news. समाजसेवा, पत्रकारिता और जनजातीय उत्थान के प्रतीक पद्मश्री डॉ भीम सिंह भावेश का बुधवार को डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया

जनजातीय उत्थान के प्रतीक पद्मश्री डॉ भीम सिंह भावेश का हुआ भव्य अभिनंदन फोटो-23- नागेंद्र झा महिला कॉलेज में सम्मानित होते डॉ भीम सिंह भावेश. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज समाजसेवा, पत्रकारिता और जनजातीय उत्थान के प्रतीक पद्मश्री डॉ भीम सिंह भावेश का बुधवार को डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ भीम सिंह ने कहा कि मुसहर समाज एक अद्भुत समाज है. उनके जीवन में अब भी कोई प्रतिस्पर्धा नजर नहीं आती. आप उनके टोले में जायेंगे, तो वहां आपको कोई फुल पैंट में नजर आयेगा, कोई हाफ पैंट, तो कोई नंगा भी नजर आयेगा. वे दुकान पर भी जायेंगे, तो सबसे दोयम दर्जे का सामान खरीद कर आत्म संतुष्टि पा लेंगे, क्योंकि वहां कोई न सपना है, न ही कोई कल्पना है. इसके लिए हम सब जिम्मेदार हैं. आखिर क्यों वर्षों बाद भी एक बड़ी आबादी समाज के हाशिए पर खड़ी है? इसके लिए जितनी सरकार और उसके कार्यपालक जिम्मेदार हैं, उससे भी अधिक जिम्मेदार समाज के लोग हैं. आश्चर्य की बात है कि इस समाज में अब भी शिक्षा का स्तर पांच से सात प्रतिशत है. कहा जाता है कि दान में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है ज्ञान का धन, जिसके पाने के बाद वह व्यक्ति कभी दान पाने वाला पात्र नहीं होता. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा ने किया. मुख्य अतिथि जीएनएसयू के सचिव गोविंद नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह थे. कार्यक्रम का संयोजन संतोष भंडारी ने किया, जिसके सह-संयोजक संजय तिवारी थे. स्वागताध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया. समारोह में कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर ने माहौल को आत्मीय और उल्लासपूर्ण बना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel