सासाराम सदर.
जिले के बालू घाटों की नीलामी के लिए नौ जनवरी की तिथि निर्धारित थी. इस दिन दो बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गयी. हालांकि, नीलामी के बाद अनुमोदन के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है. इस कारण अब तक बंदोबस्त दोनों बालू घाटों का संचालन शुरू नहीं हो सका है. मालूम हो कि बालू घाटों की नीलामी के लिए जिले के लोग तैयार नहीं हो रहे थे. ऐसे में इस बार भी बालू घाटों का टेंडर डालने की अंतिम तारीख तक कोई व्यक्ति टेंडर नहीं डाल रहा था. ऐसे में हर बार नीलामी को रद्द कर दिया जाता था. इससे विभाग के राजस्व का बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा था. वहीं, जिले के लोगों को महंगे दामों पर बालू की खरीदारी करनी पड़ती थी. खान एवं भूतत्व विभाग ने सोन नदी के सात बालू घाटों सोन ब्लॉक 01, 02, 04, 06, 10,12 व 15 की नीलामी के लिए निविदा हेतु 27 दिसंबर को सातवीं बार टेंडर निकाला. जहां दो लोगों ने सोन ब्लॉक चार और 12 के लिए टेंडर डाला. नौ जनवरी को निर्धारित तिथि को दोनों बालू घाटों के नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. हालांकि, फिलहाल दो ही बालू घाट की बंदोबस्ती पूरी हो सकी है. लेकिन, अब कम दामों पर बालू उपलब्ध होने की लोगों में उम्मीद जगी है. वहीं, बंदोबस्ती के बाद विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी की संभावनाएं बढ़ गयी है. टेंडर को लगातार छह बार करना पड़ा रद्दवर्ष 2024-25 और 25-26 में बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए विभाग ने छह बार निविदा निकाला था. लेकिन, किसी निर्धारित एक भी तिथि को घाटों की बंदोबस्ती के लिए किसी ने टेंडर नहीं डाला था. ऐसे में हर बार निविदा शून्य रह गया. 22 दिसंबर को नीलामी की छठवीं तिथि थी पर किसी ने टेंडर नहीं डाला था. जिस कारण टेंडर को लगातार छह बार तक रद्द किया गया.क्या कहते हैं अधिकारीजिले में लगातार निकली सातवी बार बालू घाटों के नीलामी की निवादा के बाद दो बालू घाट सोन ब्लॉक 4 और 12 के लिए दो लोगों ने अग्रिम राशि जमा करने के साथ टेंडर डाला था. जिसकी प्रक्रिया विगत नौ जनवरी को पूरी कर ली गयी. सोन ब्लॉक चार के नीलामी की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. वहीं, 12 के लिए अनुमोदन के लिए विभाग को भेजा गया है.
रणधीर कुमार सिंह, सहायक खान एवं भूतत्व विभाग रोहतासडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

