सासाराम सदर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पायलट बाबा धाम के समीप बुधवार की दोपहर करीब 3.30 बजे जमीन के विवाद को लेकर अपराधियों ने देवर-भाभी को गोली मार दी. गोली से जख्मी दोनों लोगों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर किया गया. इसके बाद चिकित्सक ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, पायलट बाबा धाम समीप एक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. बुधवार की दोपहर जगदेव नगर, बौलिया रोड निवासी धर्मेंद्र कुमार पटेल, भाई वीरेंद्र कुमार व धर्मेंद्र की पत्नी बेबी देवी जमीन पर चहारदीवारी के अंदर बैठे थे. जहां उन दोनों पर हमला किया गया. इस दरम्यान चली एक गोली वीरेंद्र कुमार को दाहिनी बाह में लगी और दूसरी गोली बेबी देवी की हाथ की कलाई में लगी. गोलीबारी के बाद दूसरे पक्ष के लोग भाग निकले. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस के सामने से गोली चलाने वाले अपराधी भाग निकले और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी. इधर, गोली से जख्मी दोनों देवर-भाभी को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों को खतरे से बाहर बताया गया है. इसको लेकर धर्मेंद्र कुमार पटेल ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है, जिसमें विजय चौधरी, धर्मशीला देवी, हिमांशु उर्फ विक्की, देवांशु उर्फ भोला, कृष्णा चौधरी, कलावती देवी व संजय चौधरी को नामजद किया है. आवेदन में स्पष्ट कहा गया है कि विजय चौधरी की गोली बेबी देवी को, हिमांशु की गोली वीरेंद्र कुमार को लगी है. विवादित प्लॉट को किया गया सील इधर संबंध में एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार, सीओ सुधीर ओमकारा व एसडीपीओ टू कुमार वैभव की उपस्थिति में विवादित प्लॉट को सील कर दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. इनसेट… तकिया गोली कांड में दूसरे दिन भी कई जगह हुई छापेमारी सासाराम सदर. शहर के तकिया मुहल्ले में डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी के पति नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह और बनारसी चौधरी के बीच जमीन के विवाद में चली गोली कांड को लेकर मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ नामजद व अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. क्राइम फाइनल के अनुसार सोमवार की रात करीब 8.30 बजे तकिया मुहल्ले में दो पक्षों में गोलीबारी हुई थी, जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के 18 लोगों को गिरफ्तार किया था. तलाशी में साढ़े सात लाख नगद, दो पिस्टल, एक स्कॉर्पियो आदि जब्त किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है