गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में पीएचडी शोधार्थियों का परिचयात्मक सत्र
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार में सत्र 2025-26 के पीएचडी शोधार्थियों के लिए परिचय सत्र आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ प्रतिकुलपति डॉ जगदीश सिंह ने किया. उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय में उपलब्ध आधुनिक संसाधनों का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी. डॉ. सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शोध कर समाज व देश के विकास में योगदान देना ही शोधार्थियों की प्रमुख जिम्मेदारी है. विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार के संसाधनों की कमी नहीं है और यहां हर संकाय में विद्वान शिक्षक व अनुभवी गाइड शोधार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व के कई शोधार्थियों ने अपना शोध कार्य पूरा कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में संस्थान का नाम रोशन किया है. कार्यक्रम का संचालन पीएचडी समन्वयक डॉ रजनीश ने किया. इस मौके पर कुल सचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमार आलोक प्रताप, विभिन्न संकायों के डीन एवं शिक्षक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

