18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परसथुआं में सावित्रीबाई फुले प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित

SASARAM NEWS.राजकीय मध्य विद्यालय परसथुआं में रविवार को माता सावित्रीबाई फुले प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें परसथुआं बाजार के आसपास के दर्जनों गांवों के 525 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

फोटो-4- परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, कोचस. राजकीय मध्य विद्यालय परसथुआं में रविवार को माता सावित्रीबाई फुले प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें परसथुआं बाजार के आसपास के दर्जनों गांवों के 525 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा आयोजक विकास विद्यार्थी, कलेंद्र कुमार, पंकज मौर्य और डॉ राजेश मौर्य ने बताया कि यह परीक्षा नये वर्ष में आने वाली सावित्रीबाई फुले जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गयी है. परीक्षा में छात्र-छात्राओं को एक घंटे का समय दिया गया था. उन्होंने बताया कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी और रीजनिंग से जुड़े कुल 60 प्रश्न पूछे गये थे. प्रश्न पत्र को चार ग्रुप ए, बी, सी और डी में विभाजित किया गया था, ताकि परीक्षा का संचालन कदाचार मुक्त हो सके. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी लागू थी, जिसमें चार गलत उत्तर होने पर एक अंक की कटौती की जायेगी. आयोजकों ने बताया कि चार जनवरी को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. ग्रुपवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप साइकिल, एजुकेशन किट, मोमेंटो और घड़ी दी जायेगी. परीक्षा को सफल बनाने में धर्मेंद्र सर, बैरिस्टर सर, अमित कुमार सर, मैनुद्दीन, प्रवीन कुमार, संतोष मौर्य, अशोक सिंह, मुरारी कुमार और प्रदीप सर की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel