9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सासाराम होगा बिहार सिख मिशन का मुख्य केंद्र : सुखबीर सिंह

Sasaram news. शहर के श्री गुरुद्वारा चाचा फगुमल में बैसाखी का त्योहार मनाया गया. इस दौरान कीर्तन दरबार व लंगर का आयोजन हुआ. इसमें देश के विभिन्न जगहों से श्रद्धालु व रागी जत्थाओं ने अपनी हाजिरी लगायी.

श्री गुरुद्वारा चाचा फगुमल में मना बैसाखी, सजा कीर्तन दरबार फोटो-29- गुरुद्वारा चाचा फगुमल में बैसाखी कार्यक्रम में शामिल महिलाएं. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण शहर के श्री गुरुद्वारा चाचा फगुमल में बैसाखी का त्योहार मनाया गया. इस दौरान कीर्तन दरबार व लंगर का आयोजन हुआ. इसमें देश के विभिन्न जगहों से श्रद्धालु व रागी जत्थाओं ने अपनी हाजिरी लगायी. इसकी जानकारी सर्वजीत खालसा ने दी. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वर्णिम युग का प्रारंभ हुआ. श्रीअकाल तख्त की मर्यादा में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर द्वारा बिहार सिख मिशन की स्थापना हुई. मिशन के सफल संचालन के लिए पंथ के सर्वज्ञ ज्ञानी सर्वजीत सिंह को बतौर मिशन इंचार्ज की कमान देकर पंजाब -बिहार के रिश्तों की आगाज सासाराम में हुआ. सिख मिशन की स्थापना की औपचारिक ऐलान धर्म प्रचार कमेटी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेक्रेटरी साहब सुखबीर सिंह ने किया. संबोधन में कहा कि बिहार सिख मिशन का मुख्य केंद्र सासाराम होगा. जहां से पूरे बिहार झारखंड में सिख प्रचार प्रसार एवं जगत गुरु नानक पातशाही जी की अनमोल शिरोमणि मंत्र कृत करो नाम जपो एवं बड़ छक के उद्देश्य को आम जनता तक पहुंचाने की भी बड़े स्तर पर सेवा की जायेगी. समाज के हर वर्ग को जिस तरह जगतगुरु गुरु नानक पातिशाही ने सजा कर अपने आने वाली पीढ़ी को दिया. जिसे सृष्टि के चादर गुरु तेग बहादुर जी महाराज सासाराम आकर 21 दिनों तक रुक कर इस मिशन को जहां और प्रगाढ़ करते हुए आम जन मानस के जरूरत को बताया. मौके पर दरबार साहिब हजूरी रागी जथा पपिंद्र सिंह, धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के ज्ञानी सतवंत सिंह, विकास सिंह, राजवीर सिंह, पंकज सिंह, समरजीत सिंह, ज्योति कौर, हरमीत कौर, मनदीप कौर, प्रीति कौर, खुशबू कौर, रणजीत सिंह, सूचित सिंह, मीत प्रधान मनजीत सिंह, जनरल सेक्रेटरी सुमेर सिंह, सेक्रेटरी हरगोविंद सिंह, कैशियर चरणजीत सिंह, मोहित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कमलजीत सिंह, पूर्णिमा कौर, सुरजीत सिंह, गोलू सिंह, गुरमुख सिंह, शिवम कुमार, प्रिंस कुमार, मुखिया जयशंकर शर्मा आदि शामिल थे. उधर, ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु के बाग में बैसाखी का त्योहार मनाया गया. मौके पर महंत बजरंगी दास, डॉ. राम लखन प्रसाद, मनीष कुमार, उदय सिंह, बेचू सिंह ,विरेन्द्र सिंह,पप्पू कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel