कोचस. नगर पंचायत के सभागार में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 93.81 लाख रुपये में हाट-बाजार व सैरात की नीलामी की गयी. नीलामी की पुष्टि करते हुए नगर इओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आठ फीसदी जीएसटी के अतिरिक्त 93.81 लाख रुपये में कमलेश कुमार पटेल को पुनः नगर के हाट-बाजार व सैरात की नीलामी की गयी. इओ ने बताया कि चार डाक दावेदारों की मौजूदगी में पूरी पारदर्शिता के साथ नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गयी. इसमें पिछली बोली 71 लाख पांच सौ रुपये से शुरू की गयी. इस दौरान विभिन्न डाककर्ताओं की बोली के बीच कमलेश कुमार पटेल ने 93.81 लाख रुपये की अंतिम बोली लगायी. जिसे सदन ने स्वीकार कर कमलेश कुमार पटेल को सफल नीलामकर्ता घोषित किया, जो एक अप्रैल 2025 से आगामी 31 मार्च 2026 तक शहर में राजस्व कर वसूली का कार्य करेंगे. दावेदारों में रौशन कुमार सिंह,हरे कृष्ण प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार सिंह व कमलेश कुमार पटेल का नाम शामिल था. इओ ने बताया कि इसे लेकर गत सोमवार को चार डाककर्ताओं ने एनआर पर्चा कटाया था. बैठक में नगर स्वच्छता पदाधिकारी प्रीति आर्या, पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, नगर पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार लाल समेत अन्य कई उपस्थित थे. गौरतलब हो कि इससे पूर्व 27 मार्च को निर्धारित सैरात बंदोबस्ती को तकनीकी त्रुटि के कारण रद्द कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है