अकबरपुर. रोहतास थाना क्षेत्र के कोडीयारी गांव में 107 की कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला चौकीदार लच्छिया देवी के पुत्र संजय यादव को गमुकबरी के आरोप में मारपीट कर घायल कर दिया. इसकी जानकारी रोहतास थाना अध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के रविवार को छापेमारी की कार्रवाई की जाती है. इसके अंतर्गत कोडीयारी गांव में छापेमारी के लिए पुलिस टीम गयी थी. कार्रवाई के बाद लौट गयी. इसके कुछ देर बाद महिला चौकीदार का पुत्र अपने घर जा रहा था. उसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और मुखबिरी के आरोप में उसे बुरी तरह से मारपीट कर घायल दिया. घायल संजय ने अभी तक कोई आवेदन थाने को नहीं दिया है. जख्मी युवक के आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं बताने के शर्त पर कहा कि शनिवार को रोहतास थाना द्वारा जारी 107 की नोटिस गांव के कई सम्मानित व्यक्ति को संजय के द्वारा दिया गया था. उसके दूसरे दिन रविवार को गांव में छापेमारी करने के लिए पुलिस पहुंची, और घर-घर में जबरन घुसने लगी. समझाने बुझाने के बाद भी पुलिस ने नहीं माना और ग्रामीणों के साथ झड़प करने लगी. तभी गांव वाले उग्र हो गये और पुलिस को चले जाने को कहा. पुलिस वहां से निकल गयी. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस कई बार हम वनवासियों को छापामारी के नाम पर परेशान करती है, जिससे हमलोग काफी परेशान हो हैं. वहीं, स्थानीय मुखिया नागेंद्र यादव ने कहा कि मैं क्षेत्र में नहीं था. घटना की जानकारी हुई है. मैं चाहूंगा कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच एक बैठक हो और जो संबंध पिछले 10 वर्षों से प्रशासन के साथ बना है वनवासियों का, वह बेकार नहीं जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

