22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : स्पेशल पीपी व एपीपी की बहाली जल्द : आनंद कुमार

रोहतास जिले में विशेष अधिनियम से जुड़े न्यायालयों में विशेष लोक अभियोजक व जिला जज न्यायालयों में अपर लोक अभियोजक के पदों पर बिहार सरकार द्वारा अतिशीघ्र बहाली की जायेगी.

डेहरी. रोहतास जिले में विशेष अधिनियम से जुड़े न्यायालयों में विशेष लोक अभियोजक व जिला जज न्यायालयों में अपर लोक अभियोजक के पदों पर बिहार सरकार द्वारा अतिशीघ्र बहाली की जायेगी. उक्त बातें शनिवार को डेहरी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में आयोजित अधिवक्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता दल यूनाइटेड विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह सदस्य धार्मिक न्याय परिषद, बिहार सरकार आनंद कुमार ने कहीं. उन्होंने बताया कि डेहरी अनुमंडल न्यायालय में जल्द ही बिक्रमगंज के तर्ज पर सत्र वादों के संचालन हेतु जिला जज के न्यायालय को लाने की बात सरकार से चल रही है. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुना व उन्हें जल्द से जल्द दूर कराने हेतु सरकार को अवगत कराने की बात कही. शनिवार को देर शाम अनुमंडलीय न्यायालय, डेहरी पहुंचे जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का स्थानीय अनुमंडल अध्यक्ष अंगेश कुमार सिंह की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर रोहतास जिला जदयू विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष मुनमुन पांडे, धीरज कुमार सिंह, जिला महासचिव पंकज सिंह, डेहरी बार संघ के अध्यक्ष मनोज अज्ञानी पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडे, रमाकांत दुबे, प्रदीप सिंह, विनोद पाठक, बैरिस्टर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel