दिनारा. बेलवैयां भूमि विवाद मामले में गुरुवार को भाकपा माले व इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रखंड मुख्यालय सहित दिनारा बाजार में प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च में शामिल भाकपा माले जिला सचिव नंदकिशोर पासवान ने कहा कि बेलवैयां, जिगिना, रानी, करंज पचौली, परशुराम आदि गांवों के 135 लोगों को लाल पर्चा लगभग 90 डिसमिल तक सरकार द्वारा दिया गया है. लेकिन, आजतक सरकार ने पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा नहीं दिलाया. सचिव ने पुलिस प्रशासन और अंचलाधिकारी, एसडीएम और डीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सभी लोग सामंतों के पक्ष में खड़ा होकर खेती का कार्य करा रहे हैं. जब पर्चाधारियों ने अपनी जमीन बचाने के पक्ष में खड़ा हुए, तो इनको गुंडों द्वारा एक युवक को गोली मार दी गयी. मामले में आरोप लगाते हुआ कहा कि गोली लगने के बाद थाने में एफआइआर नहीं की जाती है. इसके बावजूद महिलाओं को भी बेआबरू करने का आरोप लगाया है. सचिव ने पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों पर अत्याचार मत किजिए. अनुमंडलाधिकारी पर आरोप लगाया कि एसडीएम इस बात की जानकारी उस समय नहीं दी कि लाल पर्चा निरस्त हो गया है और शिवजी सिंह उर्फ बबुआ जी को न्यायालय द्वारा मान्यता प्राप्त हुआ है कि 2011 में डिग्री हो गया. इसका नोटिस जारी करना चाहिए था. अभी तो बड़ी लड़ाई लड़नी बाकी है और सभी गरीबों को जबतक जमीन सरकार नहीं दिलाती है, यूं ही हमारा आंदोलन जारी रहेगा. भाकपा माले नेता गोपाल राय ने कहा कि गिरफ्तार बेकसूर लोगों को पुलिस प्रशासन जल्द रिहा करे. प्रतिरोध मार्च में राजद नेता संतोष यादव सहित कई अन्य भाकपा माले व इंडिया गठबंधन के लोग शामिल थे. ..पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा व बेकसूर गिरफ्तार लोगों को प्रशासन जल्द रिहा करे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

