भूमिहीन लाभुकों ने सीओ को दिया आवेदन फोटो -5- आवेदन लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे पर्चा धारक. प्रतिनिधि, राजपुर अंचल अंतर्गत राजपुर गांव के 23 भूमिहिनों को वर्ष 2024 में बंदोबस्त भूमि पर कब्जा नहीं मिला है. ये सभी भूमिहीन तब से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. गृह स्थल के लिए सरकार से बंदोबस्त दो डिसमिल भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए सोमवार को सभी ने अंचल कार्यालय पहुंच कर सीओ को आवेदन दिया. आवेदकों ने सीओ को जानकारी देते हुए बताया राजपुर मौजा अंतर्गत बिहार सरकार की खाता संख्या 933 में कुल 46 डिसमिल दयालगंज नहर पुल के पश्चिम स्थित सरकारी भूमि में मिली है. सरकार ने गृह स्थल योजना अंतर्गत हरिजन एवं कमजोर वर्गों के लिए आनाबाद बिहार सरकार भूमि का वितरण 23 व्यक्तियों को किया है. इसके लाभुक सलमा खातून पति मोहम्मद शमीम, हुसैना खातून पति स्वर्गीय निजामुद्दीन, रेहाना खातून पति रमजान अली, रोज खातून पति रशीद मियां, रूबी खातून पति तेजू आलम, कंचन कुमारी पति मनोरंजन बैठा, काजल देवी पति संजय नट, पूजा देवी पति शिव नट, फूला देवी पति सोनू नट, पुत्रा देवी पति फिरंगी नाट, अमिता देवी पति बच्चा नट समेत अन्य हैं. आवेदकों ने अंचलाधिकारी से बंदोबस्त भूमि पर कब्जा दिलाने की गुहार लगायी है. मामले में अंचलाधिकारी पिंटू कुमार चौधरी ने बताया कि बंदोबस्त भूमि पर दखल कब्जा के लिए पर्चाधारकों ने आवेदन उपलब्ध कराया है. जल्द हीं स्थल निरीक्षण करके भूमि का पैमाईस करते हुए बन्दोबस्त भूमि पर दखल कब्जा दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

