प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण
शहर के न्यू एरिया स्थित इंदिरा गांधी आश्रम कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने की. उन्होंने संबोधन में कहा कि क्रांतिकारी और दूरदर्शी नीतियों से आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी का योगदान हमेशा याद किया जायेगा. राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता माना जाता है. उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी), दूरसंचार और विज्ञान के क्षेत्र में क्रांति लाने की दिशा में कदम उठाये. भारत में कंप्यूटर क्रांति और टेलीकॉम नेटवर्क के विस्तार का श्रेय उन्हें दिया जाता है. वे अपने सरल और आधुनिक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते थे, जिसने भारत को वैश्विक मंच पर एक नयी पहचान दी. उनकी सरकार ने मतदान की आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष की, जिससे युवाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ी. इस मौके पर राजेश्वर कुशवाहा, डॉ. कामेश्वर तिवारी, अली हुसैन,ऱाम अवतार राय , रोहित पासवान, शमीम अंसारी ,धनंजय सिंह ,रवि यादव, मोहम्मद इरफान अहमद ,सत्येंद्र दुबे, दीपक कुशवाहा, विनोद कुमार दुवे, सुदामा राम, मनोरंजन कुमार, ज्ञानचंद ओझा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

