करगहर. उदासी हरिचरण प्लस टू उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने बुधवार को अनुदान के बदले वेतनमान व सात वर्षों से बकाये अनुदान को लेकर काला बिल्ला लगाकर आक्रोश जताया. शिक्षकों का कहना था कि होली जैसे पर्व में भी वित्तरहित शिक्षकों को अनुदान की राशि नही दी गयी. शिक्षकों ने सरकार से अनुदान के बदले वेतनमान देने, सात वर्षों से बकाये अनुदान का एकमुस्त भुगतान करने, वित्त्रहित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सेवा स्थायी करने, सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने पेंशन देने, माध्यमिक विद्यालयों का कोड नंबर रद्द करने के आदेश को वापस लेने आदि मांगों को सरकार से अविलंब लागू करने की मांग की. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि अनुदान के बदले वेतनमान लागू रहने तक हमलोगों का संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर शिक्षक अरबिंद कुमार, श्रीनिवास सिंह, श्रीभगवान साह, उमेश कुमार सिंह, रामाशीष सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता, राजीव रंजन, गिरिश नारायण सिंह, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, आनंदी कुमारी, सोनी कुमारी सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

