7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्या क्लिनिक में बंध्याकरण के बाद महिला की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

क्लिनिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

सासाराम सदर. शहर के बौलिया रोड स्थित सूर्या क्लीनिक में रविवार को नसबंदी कराने आयी एक महिला के बंध्याकरण के बाद मौत हो गयी. मृतका नोखा थाना क्षेत्र के अमैठी गांव निवासी सोनू शर्मा की (25 वर्ष) पत्नी सोनी शर्मा थी. जानकारी के अनुसार, नोखा थाना क्षेत्र के अमैठी गांव निवासी सोनी कुमारी अपनी मां के साथ बंध्याकरण कराने सासाराम सूर्या क्लिनिक पहुंची थी. चिकित्सकों ने महिला का बंध्याकरण कर दिया. ऑपरेशन के दो घंटे तक महिला की तबीयत ठीक थी. इसके बाद चिकित्सकों ने अस्पताल से छुट्टी कर दी. इसके बाद उसे घर ले जाने के दौरान तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराय गया. इसके कुछ देर बाद महिला की मौत हो गयी. इससे परिजन चिकित्सकों पर भड़क गये और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिये. हंगामा को देख चिकित्सक अस्पताल से फरार हो गये. इसके बाद मृतका के आक्रोशित परिजन मृतका के शव को लेकर पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचे और सड़क पर शव रख जाम कर प्रदर्शन करने लगे. परिजन सूर्या क्लीनिक के चिकित्सकों व रोहतास सिविल सर्जन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस कारण पोस्ट ऑफिस चौक को दो घंटे तक जाम हो गया. शहर में भीषण जाम लग गया और वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया. मामले को लेकर मृतका के मामा वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को भांजी सोनी शर्मा का बौलिया मोड़ स्थित सूर्या क्लिनिक में नसबंदी करायी गयी थी. छुट्टी दिये जाने के बाद मरीज को लेकर हमलोग घर ले जाने लगे, तो रास्ते में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन, जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने प्राथमिककी दर्ज नहीं करने का लगाया आरोप: उन्होंने सूर्या क्लिनिक के चिकित्सक पर नसबंदी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इसको लेकर नगर थाने में एक आवेदन भी दिया गया है. हालांकि, चिकित्सकों की लापरवाही के खिलाफ सासाराम नगर थाने में परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. इससे नाराज लोगों ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे को जाम कर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि परिजनों ने बताया कि दिये गये आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. और न हीं पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया गया. दो घंटे तक शहर में लग रहीं गाड़ियों की कतारें: जैसे ही मृतिका का शव लेकर परिजन पोस्ट ऑफिस चौक पहुंचे, जवैसे ही चौक जाम हो गया. शहर का यातायात व्यवस्था बिगड़ गयी. करगहर मोड से लेकर धर्मशाला चौक तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. इसके बाद लोग दो घंटे तक जाम में फंसे रहे. कड़ी मश्क्त के बाद जाम को खाली कराया गया. एसडीएम ने आश्वासन देकर समाप्त कराया जाम सड़क जाम की सूचना पर आसपास के कई थानों की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन, लोग सड़क से हटने को राजी नहीं हुए. प्रदर्शनकारी वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम आशुतोष रंजन ने चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए लोगों को सड़क से दूर हटाया. इससे शहर की यातायात व्यवस्था पुनः बहाल हो गयी. साथ ही सदर अस्पताल सासाराम में शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel