20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता 2025 के लिए जिले में तैयारी शुरू

SASARAM NEWS.राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद बिहार और श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पटना के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष राज्यस्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके बाद जिले के सभी स्कूलों में प्रतियोगिता की तैयारी शुरू हो गयी है.

एक सितंबर तक स्कूलों में होगा चयन, पांच सितंबर तक भेजनी होगी सूची

31 अक्टूबर को पटना में होगा राज्य स्तरीय आयोजन, 11 नवंबर को कोलकाता में राष्ट्रीय प्रतियोगिता

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद बिहार और श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र पटना के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष राज्यस्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इसके बाद जिले के सभी स्कूलों में प्रतियोगिता की तैयारी शुरू हो गयी है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषयक ज्ञान के साथ नाटक कला के माध्यम से समाज में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है. इस वर्ष प्रतियोगिता का मुख्य विषय साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर द बेनिफिट ऑफ मैनकाइंड है. इसके तहत छात्र-छात्राओं को उपविषयों विज्ञान में महिलाएं, स्मार्ट खेती, डिजिटल इंडिया: जीवन को सशक्त बनाना, सभी के लिए स्वच्छता, हरित प्रौद्योगिकी में से किसी एक पर आधारित नाटक प्रस्तुत करना होगा. इन उपविषयों के चयन का मकसद समाज में विज्ञान की उपयोगिता को सरल ढंग से प्रस्तुत करना है. नाटक के जरिये समाज में जागरूकता फैलाने, विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और नयी पीढ़ी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया जाएगा.

प्रतियोगिता के लिए समय-सारणी तय कर दी गयी है.

स्कूल स्तर : एक सितंबर 2025 तकप्रखंड स्तर : चयनित सूची पांच सितम्बर 2025 तकप्रमंडल स्तर : छह से 10 अक्टूबर 2025 तकअंतरजिला स्तर : 15 से 18 अक्टूबर 2025 तकराज्य स्तर : 31 अक्टूबर 2025, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटनाराष्ट्रीय स्तर : 11 नवंबर 2025, बीआइटीएम, कोलकाताइस प्रकार, प्रतियोगिता का सिलसिला सितंबर से नवंबर तक चलेगा और राज्य स्तर पर चयनित टीम को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा.

स्कूलों और अधिकारियों को मिले निर्देश

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान ने पत्र जारी कर सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्कूलों में विज्ञान शिक्षक के सहयोग से समय पर ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन करें. चयनित छात्र-छात्राओं की सूची अनिवार्य रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध करानी होगी. इसी तरह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि वे सभी स्कूलों से प्राप्त सूचियों को एकत्र कर पांच सितंबर तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेजें. यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी स्कूल की प्रतिभा इस प्रक्रिया से बाहर न रह जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel