इंद्रपुरी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर एकलव्य युवा समिति बस्तीपुर की ओर से गुरुवार को भैसहां पंचायत भवन बस्तीपुर काली मंदिर के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं, शाम को हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमेे गांव के युवक युवतियां कलाकार भाग लेंगे. कमेटी के अध्यक्ष जोगेंद्र चौधरी, सदस्य बाबूचंद चौधरी ने बताया कि उक्त स्थल पर यह महोत्सव छह दिनों से चल रहा है. शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का विसर्जन होगा. इसके पहले मंगलवार की शाम श्रीराधा कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत की गयी थी. बुधवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू नेता बिंदा चंद्रवंशी, पैक्स अध्यक्ष रिंकू राय, ललिता पैलेस के बिटू सिंह, सीसीबी के निदेशक राजाराम पासवान, पूर्व बीडीसी बैजू सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि धनंजय सिंह, प्रमुख मनीष कुमार, पूर्व मुखिया अवधेश चौधरी, अमरनाथ गुप्ता, रविंद्र कुमार, सीताराम चौधरी, दशरथ चौधरी, शिवनाथ चौधरी, पिंकू चौधरी, अनिल चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, कमलेश चौधरी, बैजनाथ चौधरी, अर्जुन चौधरी, टुनटुन चौधरी, राजू चौधरी, संजय चौधरी, दीपक कुमार, अखिलेश कुमार, धनंजय कुमार, पिंटू कुमार, सुनील सिंह, रणजीत चौधरी, रंजय कुमार, विकास कुमार, पंटू सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

