31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का पीजी सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी

sasaram news. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा ने स्नातकोत्तर (एमए, एमएससी, एमकॉम) सेमेस्टर-द्वितीय (2024-26) व सेमेस्टर-चतुर्थ (2023-25) की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है

26 जून से शुरू होगी परीक्षा, जिले के सभी पीजी कॉलेजों के लिए शेरशाह कॉलेज सासाराम बना केंद्र फोटो-6- शेरशाह कॉलेज का मुख्य गेट सासाराम ऑफिस वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा ने स्नातकोत्तर (एमए, एमएससी, एमकॉम) सेमेस्टर-द्वितीय (2024-26) व सेमेस्टर-चतुर्थ (2023-25) की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 23 जून 2025 से शुरू होकर 28 जून 2025 तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. विश्वविद्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार रोहतास जिला के सभी स्नातकोत्तर कॉलेजों के छात्रों के लिए शेरशाह कॉलेज सासाराम को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस केंद्र पर सभी विषयों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के पूर्व आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 23 जून को प्रथम पाली में सेमेस्टर-द्वितीय के छात्रों की कोर कोर्स-पांच (मुख्य पाठ्यक्रम-5) की परीक्षा होगी व दूसरी पाली में सेमेस्टर-चतुर्थ के छात्रों के लिए के लिए ईसी-1 और ईसी-2 (केवल राजनीति विज्ञान विषय के लिए) की परीक्षा होगी. इसी तरह अन्य विषयों की परीक्षायें 24 से 28 जून तक क्रमशः आयोजित की जायेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों, कॉलेजों व विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये हैं. परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्सुकता देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel