छह हजार से ज्यादा अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में हुए शामिल
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) सेमेस्टर प्रथम सत्र 2025-27 के प्रवेश परीक्षा बुधवार को जिले के आठ केंद्रों पर हुई, जिसमें छह हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा एक पाली में हुई, जो सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 2.15 बजे तक चली. परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे गये. विभिन्न विषयों के छात्रों ने परीक्षा दी. शेरशाह कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ महेंद्रनाथ पांडेय व ब्रशर मुस्तफा नवाज ने बताया कि कुल 1468 में से 1304 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 164 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कारणों से परीक्षा नहीं दी. वहीं एसपी जैन कॉलेज के डॉ जयप्रकाश ने बताया कि परीक्षा में कुल 1504 में से 1370 उपस्थित व 214 अनुपस्थित, रोहतास महिला कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ अमरजीत कुमार ने बताया कि परीक्षा में कुल 555 में से 472 उपस्थित व 83 अनुपस्थित रहे. वहीं श्री शंकर कॉलेज में कुल 530 में से 455 उपस्थित व 75 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

