15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : टोल प्लाजा पर वार्षिक पास बनाने में लोग दिखा रहे रुचि

सासाराम टोल प्लाजा ने छोटे वाहनों के लिए वार्षिक रिचार्ज शुरू किया है. इसके तहत महज तीन हजार रुपये में उपभोक्ता 200 टोल पार कर सकेंगे.

सासाराम सदर. सासाराम टोल प्लाजा ने छोटे वाहनों के लिए वार्षिक रिचार्ज शुरू किया है. इसके तहत महज तीन हजार रुपये में उपभोक्ता 200 टोल पार कर सकेंगे. यह सुविधा सिर्फ फास्टैग लगे वाहनों पर ही लागू है. सासाराम टोल प्लाजा पर भी इस सुविधा को विगत 15 अगस्त से शुरू की गयी है. इसके बाद महज 14 दिन में ही करीब 250 वाहन मालिकों ने वार्षिक रिचार्ज का लाभ लिया है. इस संबंध में टोल के अधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त से देश भर में एनुअल टोल पास की स्कीम शुरू की गयी. इस पास की मदद से एक साल तक टोल पर मोटी रकम देने की जरूरत नहीं है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस पास के बारे में पहले ही जानकारी साझा की गयी थी कि नये एनुअल फास्टैग के जरिए सिर्फ 15 रुपये में टोल प्लाजा पार किया जा सकेगा. इस पास की कीमत 3000 रुपये होगी. इसमें 200 टोल पार सकेंगे. घोषणा के बाद से ही वाहन मालिक अपने सुविधा के लिए इंतजार में थे. जैसे ही सासाराम टोल पर इसकी शुरुआत हुई. प्रतिदिन लोगों भी भीड़ लग रही है और भारी संख्या में लोग वार्षिक रिचार्ज की सुविधा के लिए पहुंच रहे है. क्या है फास्टैग एनुअल पास ये सालाना टोल पास एक तरह की प्रीपेड टोल स्कीम है, जिसे खास तौर से कार, जीप और वैन जैसे नॉन-कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल के लिए तैयार किया गया है. नये पास की घोषणा करते समय नितिन गडकरी ने कहा था कि इसका उद्देश्य 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा से जुड़ी लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करना और सिंगल, अफॉर्डेबल लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सरल बनाना है. टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम, भीड़ और विवादों को कम कर वार्षिक पास का उद्देश्य लाखों प्राइवेट व्हीकल मालिक के लिए एक फास्ट और आसान यात्रा का अनुभव देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel