करगहर. करगहर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम टोटो के पलट जाने से चार छात्राएं घायल हो गयीं. सभी छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया. हायर सेंटर ले जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल एक छात्रा की मौत हो गयी. मृतक छात्रा किरण कुमारी 16 साल, बभन बरेटा गांव के अशोक प्रजापति की बेटी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, सभी छात्राएं करगहर हाइस्कूल से पढ़कर अपने गांव लौट रही थीं. इसी दौरान करगहर-रीवा पथ पर टोटो नीम डिहरा गांव के करीब पहुंचा, तो असंतुलित होकर सड़क के चाट में पलट गया. इससे टोटो चालक और चार छात्राएं घायल हो गयीं. घायल चालक भी बभनबरेठा गांव का बताया जाता है. करगहर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष ज्ञानदीप ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टोटो को जब्त कर लिया है. घायलों का इलाज चल रहा है. एक छात्रा की मौत की सूचना है. इधर, ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, परिजन शव का पोस्टमार्टम ना करा कर उसे अपने गांव लेकर चले गये. जहां अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. आश्चर्य की बात यह है कि दुर्घटना में मौत के बाद पुलिस ने टोटो तो जब्त कर लिया, लेकिन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है