25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एक ही नारा, एक ही नाम जय श्रीराम…

सासारा न्यूज : श्रीराम नवमी पर शहर में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

Audio Book

ऑडियो सुनें

श्रीराम नवमी पर शहर में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा शहर, शंख की ध्वनि से भक्तिमय हुआ माहौल

सासाराम ग्रामीण.

एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम, घर घर भगवा छा गया, राम राज्य फिर आ गया… जैसे नारों से रविवार को सासाराम शहर गूंज उठा. श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा में रामनवमी के नारों से शहर गुंजायमान रहा. तमाम नारे उत्साही रामभक्तों और बजरंगियों के स्वर में बुलंदी से गूंजते रहे. तमाम जोशीले नारों के बीच शहर के विभिन्न इलाकों से रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी. रविवार की सुबह से ही शहर में अधिक उत्साह का माहौल बना हुआ था. तीसरे पहर के बाद पूरा शहर पूरी तरह रामनवमी के रंग में रंग गया. कोई भगवा कपड़े पहने था, तो कोई गमछा या भगवा पगड़ी में आया था. सभी भगवामय होकर रह गये थे. शोभायात्रा शहर के शिव घाट से शंखनाद के साथ शुरू हुई. उसके बाद बस्ती मोड़, नवरतन बाजार, सोना पट्टी, पुराना थाना गोला, चौक बाजार, मदार दरवाजा, गंधी नीम, चौखंडी पथ, गांधी स्मारक, धर्मशाला, पुरानी जीटी रोड, यातायात थाना, रौजा गेट, मछरेहटा, दुर्गा मंदिर, चंवर तकिया, शेरगंज बांध होते शिव घाट पहुंची. राम जन्मोत्सव पूजा समिति के तत्वावधान में निकाली गयी शोभायात्रा में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों की भी बड़ी भागीदारी रही. शोभायात्रा निकालने वाली विभिन्न समितियों के आयोजकों की मुस्तैदी इस क्रम में जबरदस्त रही. शोभायात्रा के स्वागत में शहर के विभिन्न इलाकों में घरों की छतों से पुष्प वर्षा जारी रही. शोभायात्रा में भगवा ध्वज लिये सैकड़ों युवा भगवान राम के जयकारे लगा रहे थे.. रामनवमी शोभायात्रा को लेकर नगर की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चुस्त-दुरुस्त दिखी. प्रशासन द्वारा नगर में विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी. शोभायात्रा में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी थी. शोभायात्रा में एमएलसी निवेदिता सिंह, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, नगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. शिवनाथ चौधरी, राम एकबाल सिंह, बेचू महतो, अशोक कुमार, सरदार मानिक सिंह, श्याम किशोर दुबे, संतोष कुमार, उपाध्यक्ष संदीप सोनी, सुशील सोनी, रजनीश कुमार वर्मा, ध्रुव सिंह, बलजीत सिंह, सोनू सिन्हा, सुरेंद्र पांडेय, विजय साह, मुकेश पांडेय, चांदनी कुमारी, राकेश कुमार, संजय कुमार, सन्नी चौरसिया, जितेंद्र कुमार, विकास साहू, नंदु वर्मा, राजू कांस्यकार, सत्यम श्रीवास्तव, प्रकाश चंद्रा, राजेंद्र चौधरी, शरतचंद्र संतोष, बबलू चौरसिया समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे.

शोभायात्रा में अति उत्साहित दिखे लोगरामनवमी शोभायात्रा को लेकर लोगों में अति उत्साह दिखा. झांकी मन मोह रही थी. झांकी आकर्षण का केंद्र रही. जिस रास्ते से झांकी गुजर रही थी, सेल्फी लेने वालों का तांता लग जा रहा था. हर कोई ना सिर्फ मुस्कुराहट के कायल हो रहे थे, बल्कि साज-सज्जा को देख दांतों तले उंगली दबा रहे थे. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जय श्री राम व जय हनुमान के उद्घोष ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. विभिन्न संगठनों ने भगवान राम दरबार, लव कुश, भगवान कृष्ण के कलिया नाग मर्दन, भगवान भोले सहित अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. रामभक्तों के सेवार्थ कई संस्था व समाजसेवी लगे रहे. कहीं शरबत, कहीं फल, कहीं आइसक्रीम, कहीं बुंदिया व ठंडा पानी व शरबत आदि का वितरण किया गया.

समिति के साथ प्रशासन रहा अलर्टपूरे शहर में शोभायात्रा को लेकर राम जन्मोत्सव समिति के साथ जिला प्रशासन व पुलिस महकमा अलर्ट रहा. डीएम व एसपी से लेकर एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ आदि प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय रहे. शहर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहे. ड्रोन कैमरों से जुलूस पर निगरानी रखी जा रही थी. इसके साथ ही जुलूस की हर गतिविधि की फोटोग्राफी भी करायी जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel