संझौली. शुक्रवार की शाम प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभा कुमारी, अंचल अधिकारी किशोर पासवान, मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी रामा शंकर दुबे ने स्कूल गेट के सामने जलजमाव की स्थिति का जायजा लिया. जायजा लेने के बाद अधिकारियों ने कहा कि इस विकराल समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जायेगी. अधिकारियों ने उक्त समस्या की जायजा स्कूल शिक्षकों द्वारा स्कूल के मुख्य गेट के सामने जलजमाव की स्थिति से निजात दिलाने के लिए, सीओ को दिये गये आवेदन के आलोक में लिया. अंचल क्षेत्र के गौरी शंकर मध्य, उच्च विद्यालय व हर गौरी संस्कृत उच्च विद्यालय संझौली के प्रधान शिक्षक सुरेंद्र सिंह व मुनमुन सिंह ने अपने आवेदन में उल्लेख करते हुए कहा हैं कि लगभग पूरे साल स्कूल के मुख्य गेट के सामने नाली का गंदा पानी जमाव हो जाने के कारण स्कूली बच्चों व शिक्षकों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बारिश होने पर मुख्य गेट व आस पास नारकीय स्थिति उत्पन्न हो जाती है. शिक्षकों ने कहा है कि अगर कीचड़ व गंदे पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की जाती है, तो स्कूल में पठन पाठन प्रभावित होती रहेगी. बच्चे कीचड़ व नाली की गंदे पानी से गुजरकर स्कूल आने जाने से परहेज करते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

