सासाराम ऑफिस. जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2026 के अंतर्गत कक्षा छठी की प्रवेश परीक्षा सासाराम शहर के सात परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से व्यापक तैयारी की गयी थी. इससे परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई. जानकारी के अनुसार, इस वर्ष नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए कुल 4003 छात्रों ने नामांकन कराया था. इसमें 2102 छात्र व 1901 छात्राएं शामिल थीं. निर्धारित तिथि को आयोजित परीक्षा में कुल 3847 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना थी, लेकिन, वास्तविक उपस्थिति इससे कम रही. परीक्षा में कुल 2656 छात्र एवं 1191 छात्राएं शामिल हुईं. इस प्रकार कुल 3847 पंजीकृत छात्रों में से 2547 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल मिलाकर परीक्षा में 66 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गयी. परीक्षा सुबह 11:30 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर 01:30 बजे तक चली. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सभी केंद्रों पर समय से परीक्षा शुरू हुई और निर्धारित समय पर ही समाप्त हुई. केंद्राधीक्षकों और पर्यवेक्षकों की सक्रियता के कारण परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त रही. प्रवेश द्वार पर छात्रों की सघन जांच की गयी और परीक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराया गया. अभिभावकों में परीक्षा को लेकर खासा उत्साह देखा गया. परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह से ही अभिभावक अपने बच्चों के साथ पहुंचे और परीक्षा समाप्त होने तक इंतजार करते नजर आये. कई छात्रों ने परीक्षा के बाद सवालों को संतुलित बताते हुए कहा कि तैयारी के अनुसार प्रश्न पूछे गये थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि परीक्षा की निगरानी के लिए उड़नदस्ता दल भी सक्रिय रहा. सभी केंद्रों से परीक्षा संपन्न होने की रिपोर्ट समय पर प्राप्त कर ली गयी है. अब छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा परिणाम का इंतजार रहेगा, जिससे यह तय हो सकेगा कि कौन-से छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने में सफल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

