जमुवां टोलापर गांव में दूसरे के दालान में सोये थे अंबिका पांडेय
अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर मार डालाफोटो- 28- घटनास्थल पर जांच करते एसडीपीओ, थानाध्यक्ष व अन्य.
प्रतिनिधि, काराकाट (रोहतास)जमुवां टोलापर गांव में सोमवार की रात बीएमपी से रिटायर्ड 80 वर्षीय अंबिका पांडेय की हत्या कर दी गयी. गांव के ही अरुण पांडेय के दालान में सोयी अवस्था में अपराधियों ने सिर पर धारदार हथियार से वार घटना को अंजाम दिया है. पता चला है कि वह दालान पर 10-12 दिनों से लगातार आ रहे थे. मना करने के बावजूद दालान में ही सोते थे. सोमवार की रात दालान से खाना खाने अपने घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों को चिंता हुई. मंगलवार की सुबह परिजन दालान पर पहुंचे, तो दालान का गेट बंद मिला. पीछे से चहारदीवारी फांदकर देखा गया, तो उसके परिसर में अंबिका पांडेय का शव पड़ा था. घटना की जानकारी पर बिक्रमगंज एसडीपीओ व थानाध्यक्ष पहुंचे. परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सैंपल जुटाया. थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
18 माह पहले इसी दालान में एक और वृद्ध की हुई थी हत्या
जनवरी 2024 में अरुण पांडेय के इसी दालान में उनके 82 वर्षीय पिता हृदयानंद पांडेय की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी. उस हत्याकांड में अरुण पांडेय के बेटे विकेश पांडेय का ही नाम आया, जिसने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी. उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अभी चार माह पहले ही वह जेल से बाहर आया है. एसडीपीओ कुमार संजय ने कहा कि हत्या के कारण का पता किया जा रहा है. अपराधियों तक जल्द ही पुलिस पहुंच जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है