13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियमित रूप से बैठक में भाग नहीं लेने वाले सदस्यों से पूछा जायेग स्पष्टीकरण

पटनवा गांव के समीप एक होटल में जिले का प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संचेतना का प्रतिनिधि मंच सोन कला केंद्र की बैठक हुई.

डेहरी ऑफिस. पटनवा गांव के समीप एक होटल में जिले का प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संचेतना का प्रतिनिधि मंच सोन कला केंद्र की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ अंशुमान ने की. संस्था के संरक्षक प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एसबी प्रसाद ने बैठक में स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए सुझाव देते हुए कहा कि संस्था का स्थायी कार्यालय नहीं होने के कारण इस बार का झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के सामने बने सिचाई विभाग के निरीक्षण भवन (आइबी) में 15 अगस्त को सुबह 10 बजे किया जाये. बैठक में कम उपस्थित को देखते हुए लगातार तीन बैठकों में जो भी सदस्य या पदाधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं, उनकी सूची तैयार कर उनसे स्पष्टीकरण मांगने व तय समय से जवाब नहीं मिलने पर उनको संस्था से निष्कासित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक में यह कहा गया कि सोन कला केंद्र के अधीन चल रहे संकट मोचन सहायता केंद्र द्वारा जारी कूपन का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा गरीब व असहाय लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया जाए. कूपन संस्था के कोषाध्यक्ष के पास रहेगा. अपने आस पास जो भी गरीब असहाय मरीज दिखे उसके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कूपन के लिए प्रेरित करें. संस्था द्वारा उनका मुफ्त में जांच व इलाज किया जायेगा. बैठक के अंत में शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी पवन हरलालका के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की. बैठक में संस्था के पूर्व अध्यक्ष पारस प्रसाद, राजीव कुमार, संजय कुमार, उदय गुप्ता, जगनारायण पांडेय, जय प्रकाश मौर्य, महेंद्र राम, बीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. …..सोन कला केंद्र की बैठक में लिया गया निर्णय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel