इंद्रपुरी.
आरएसके पब्लिक स्कूल, बस्तीपुर की ओर से शनिवार की शाम झारखंडी मंदिर सोन नदी घाट पर दीपोत्सव व महाआरती का आयोजन किया गया. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया. स्कूल के निदेशक आनंद सिंह व उपनिदेशक रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्रों ने दीपोत्सव व महाआरती की शुरुआत की. छात्रों ने एक से बढ़कर एक भक्तिगीत प्रस्तुत कर सभी सनातन प्रेमियों का मनमोह लिया. निदेशक ने कहा कि आरएसके पब्लिक स्कूल की ओर से डेहरी में पहला इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो अपने आप में एक मिसाल साबित होगा. इस तरह का कार्यक्रम करने से शिक्षा के साथ सनातन धर्म प्रेमियों के लिए समृद्धि व खुशहाली लेकर आयेगा. यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को सोन नदी तट पर किया जायेगा. मौके पर सन राइजिंग स्कूल के निदेशक प्रशांत सिंह, श्री अरविंद एकेडमी स्कूल के निदेशक अरविंद भारती, समाजसेवी गुड्डू, एमएलसी प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी, विजेंद्र जख्मी, बादल गुरु सहित सैकड़ों सनातन प्रेमी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

