करगहर. करगहर बजार को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सोमवार को सीओ अजित कुमार ने जमीन की मापी करायी. इस बाबत सीओ ने बताया कि करगहर बजार में सासाराम चौसा पथ के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण किया है. इसके चलते सड़क की चौड़ाई कम होने के चलते सड़क पर वाहनों की आवागमन में काफी दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के आलोक में बजार को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर मापी करायी गयी है. जल्द ही सड़क किनारे स्थित अतिक्रमण को हटा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि करगहर राजवाहे के पश्चिमी किनारे स्थित सिंचाई विभाग की अतिक्रमित भूमि की भी मापी करायी गयी है. इस संबंध अतिक्रमणकारियों की सूची बनायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

