13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेज दो के लिए. जिले में पहली बार आयोजित होगा खेलो इंडिया अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग

सिर्फ बालिका खिलाड़ी ही अंडर-14 तथा अंडर-16 आयु वर्ग में भाग लेंगी

28 नवंबर को शांति प्रसाद जैन कॉलेज मैदान में आठ स्पर्धाओं में होगी भिड़ंत

बिहार के 10 चयनित जिलों में रोहतास भी शामिलफोटो-5- बैठक करते रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सदस्य व अन्य.

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस

जिले में पहली बार खेलो इंडिया अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग का आयोजन होगा. भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण नयी दिल्ली की ओर से प्रायोजित और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा पहली बार आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का आगाज 28 नवंबर को जिला मुख्यालय सासाराम स्थित शांति प्रसाद जैन कॉलेज के खेल मैदान में होगा. इसको लेकर एक निजी होटल के सभागार में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ ने बैठक की. इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि इस तरह का आयोजन जिले में पहली बार हो रहा है.

प्रतियोगिता में सिर्फ बालिका खिलाड़ी ही अंडर-14 तथा अंडर-16 आयु वर्ग में भाग लेंगी. दोनों आयु वर्गों में 60 मीटर, 600 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक और किड्स जैवलिन की स्पर्धाएं होंगी. उन्होंने बताया कि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के प्रयास से यह लीग पूरे देश के सिर्फ 300 चयनित जिलों में आयोजित की जा रही है. बिहार से मात्र 10 जिलों का चयन हुआ है, जिनमें रोहतास जिला भी शामिल है.

वहीं, बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता जिले की बालिका खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है. सरकार की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं को एथलेटिक्स में अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित करती है. कम उम्र में प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देती है. उन्होंने कहा कि इस लीग के माध्यम से बालिकाओं को अपने प्रदर्शन में निरंतर सुधार कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने का अवसर मिलेगा. बैठक में नरेंद्र कुमार राय, उपेंद्र कुमार, अंतिम राज, नैंसी सिंह, राकेश कुमार राय, राणा प्रताप सिंह, कुश कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार यादव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

अधिक से अधिक बालिकाओं को भाग लेने के लिए प्रेरित करने की अपील

सचिव ने बताया कि संघ ने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करें कि वे अधिक से अधिक बालिकाओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिकतम संख्या में प्रतिभाशाली खिलाड़ी सामने आ सकें.

एनएसआरएस आइडी बनाना

आवश्यक

सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है. साथ ही खेलो इंडिया की वेबसाइट पर पंजीकरण कर एनएसआरएस आइडी बनाना आवश्यक है. उन्होंने आयु सीमा को बताते हुए कहा कि अंडर 14 आयु वर्ग के लिए जन्म तिथि 21.12.2011 से 20.12.2013 के बीच तथा अंडर 16 आयु वर्ग के लिए जन्म तिथि 21.12.2009 से 20.12.2011 के बीच होना आवश्यक है. सचिव ने बताया कि भाग लेने की अंतिम तिथि 26 नवंबर निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel