नासरीगंज. प्रखंड की कैथी पंचायत का पैक्स चुनाव 60.46 प्रतिशत मतदान के साथ पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथी में बनाये गये पांच बूथों पर शांतिपूर्ण रूप से मतदान कराया गया. सुबह साढ़े सात बजे मतदान अपने समय से शुरू हो गया. सुबह-सुबह महिला-पुरुष मतदाताओं की मतदान केंद्र पर लंबी कतार लगी रही, जो दिन ढलते ही कम हो गयी. दोपहर व शाम में एक बार पुनः मतदाताओं की भीड़ उमड़ी. सभी ने शांतिपूर्ण रूप से अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में एलइओ राकेश कुमार, इंस्पेक्टर कृष्ण कुणाल, कच्छवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार दल-बल के साथ पूरे दिन डटे रहे और मतदाताओं के परिचय पत्र समेत अन्य जांच करते रहे. मतदान केंद्रों के आसपास चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशी का अलग-अलग खेमा मतदान की गतिविधियों पर नजर रखे देखे गये. शाम साढ़े चार बजे तक मतदान कर्मियों ने मतदान कराया. मतदान के उपरांत पूरी सुरक्षा व्यवस्था में मतपेटियों को प्रखंड परिसर स्थित बने वज्रगृह में लाया गया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दीकी ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे मतदान समाप्ति तक 60.47 प्रतिशत मतदान हुआ. मतों की गिनती रविवार शाम को ही प्रखंड कार्यालय परिसर में की जायेगी और चुनाव परिणाम की घोषणा व विजेताओं को प्रमाणपत्र देर शाम में ही दिया जायेगा. गौरतलब है कि उक्त पंचायत का पैक्स चुनाव अपरिहार्य कार्यों से प्राधिकार द्वारा स्थगित कर दिया था. चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष समेत तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, अतिपिछड़ा सदस्य के लिए दो प्रत्याशी हैं. शेष निर्विरोध हैं. मौके पर पीएसआइ शालू कुमारी, एएसआइ अक्षय लाल पासवान, प्रवेश कुमार, रामानंद समेत अन्य पुलिस प्रशासन व मतदाता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

