बढ़ते तापमान को देखते हुए कक्षा संचालन का बदला जा चुका है समय प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों को शुद्ध पेयजल व ओआरएस पैकेट की व्यवस्था करने का निर्देश मिला है. यह निर्देश डीपीओ एसएस ने डीएम के पत्र के आलोक में दिया है. डीपीओ एसएसए रोहित रोशन ने मंगलवार को पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, संचालक, प्रबंधक आदि को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी स्कूल अपने यहां पेयजल के साथ ओआरएस की व्यवस्था नियमानुसार सुनिश्चित करें. साथ ही पत्र में निर्देश देते हुए कहा है कि बच्चों को गर्म हवा व लू से बचाव के लिए चेतना सत्र के दौरान जागरूक किया जाये. गौरतलब है कि बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव पूर्व में ही किया जा चुका है. वर्तमान में स्कूल का संचालन सुबह 6.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है