26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सशक्त व सुरक्षित भारत की दिशा में काम कर रही केंद्र सरकार : संगीता

Sasaram news. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पिछले 11 वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मार्ग पर तेज़ी से आगे बढ़ा है.

प्रेसवार्ता में भाजपा प्रवक्ता संगीता कुमारी ने गिनायीं 11 वर्षों की उपलब्धियां फोटो-10- प्रेसवार्ता को संबोधित करतीं भाजपा प्रवक्ता सह मोहनिया विधायक संगीता कुमारी. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पिछले 11 वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मार्ग पर तेज़ी से आगे बढ़ा है. ये बातें बिहार प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता सह मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने बुधवार को जिला भाजपा की ओर से स्थानीय परिसदन (सर्किट हाउस) में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि देश अब विकास भी कर रहा है और दुश्मनों का विनाश भी. संगीता कुमारी ने गर्व से कहा कि अब हम कह सकते हैं सशक्त भारत, सुरक्षित भारत, विकसित भारत. उन्होंने आतंकवाद और नक्सलवाद पर एक्शन, आत्मनिर्भर भारत, सामरिक शक्ति में वृद्धि, दूरदर्शी नीतियों से वैश्विक मंच पर प्रभाव, सेना की मजबूती, कूटनीतिक संबंध, वैज्ञानिक सोच और आत्मसम्मान से समझौता नहीं करने जैसे बिंदुओं को सरकार की उपलब्धियों के रूप में गिनाया. उन्होंने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, मुद्रा लोन, किसान सम्मान निधि, गरीब कल्याण योजना सहित कई योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की मिसाल बताया. बिहार सरकार की उपलब्धियों पर उन्होंने कहा कि एनडीए शासन में गांव व शहरों तक सड़क और बिजली की पहुंच सुनिश्चित हुई है. पंचायत स्तर तक विकास की धारा बह रही है. इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, जिला महामंत्री विवेक सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रिंस राज, मुख्य प्रवक्ता डॉ विनोद सिंह उज्जैन, प्रवक्ता कन्हैया सिंह, सोनू राय, भानु प्रताप सिंह सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel