सासाराम कोर्ट. रोहतास जिला विधिज्ञ संघ में आगामी 15 अप्रैल को आगामी 2025-27 के नयी कार्यकारिणी के आठ पदों पर होने वाले चुनाव की आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है. बुधवार को जिला विधिज्ञ संघ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस आशय की जानकारी देते हुए संघ के मुख्य चुनाव आयुक्त रुद्र नारायण प्रताप ने बताया की जिला विधिज्ञ संघ में कुल आठ पद है. इनमें अध्यक्ष, महासचिव, अंकेक्षक व कोषाध्यक्ष के एकल पद व उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव के तीन तीन पद तथा कार्यकारिणी सदस्य के कुल सात पदों पर चुनाव होंगे. बिहार स्टेट बार कौंसिल के आदेशानुसार पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए अनुभव न्यूनतम 20 साल, महासचिव पद के लिए 10 साल व अन्य पदों के लिए न्यूनतम 7 साल के अनुभव का होना सुनिश्चित किया गया है. उम्मीदवारों को आगामी 20-22 मार्च को नामांकन दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गयी है. वहीं, नाम वापस लेने की तिथि 25 मार्च घोषित किया गया है. मतगणना कार्य 16 अप्रैल को सुबह आठ बजे से होगा, जो अंतिम गिनती तक जारी रहेगा. बताते चलें कि रोहतास जिला विधिज्ञ संघ रोहतास जिले के सबसे पुराने बार संघ के रूप में जाना जाता है, जिसमें 1107 अधिवक्ता सदस्य वोटर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है