प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
अवधूत भगवान राम कॉलेज में बुधवार को विधान पार्षद निधि से निर्मित समरसेबल और प्याऊ टंकी का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर बिहार विधान परिषद की सदस्य निवेदिता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों ने बैंड-बाजे के साथ अवधूत नगर मोड़ से कॉलेज परिसर तक फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज शासी निकाय के सचिव डॉ सुरेंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन प्रधानाचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने किया. स्वागत के क्रम में सचिव और प्रधानाचार्य ने विधान पार्षद को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य ने कहा कि एबीआर कॉलेज संबद्ध कॉलेजों की श्रेणी में अपना विशिष्ट स्थान रखता है. इस कॉलेज में शैक्षणिक माहौल और अनुशासन की दृष्टि से शानदार वातावरण है, जिसे कॉलेज के कर्मठ और अनुभवी प्रधानाचार्य ने कायम किया है. भविष्य में भी इस कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए मेरा सहयोग निरंतर जारी रहेगा. इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिन्हा (अधिवक्ता), संजीव कुमार सिंह, दिव्य प्रकाश तिवारी, प्रभाकर तिवारी, सोनू राय, संजय सिंह, अतुल सिंह, पवन सिंह मुनमुन, अजय भगवान, नवीन सिन्हा, ओम प्रकाश सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ शशांक शेखर, डॉ रेनू वाला, डॉ रिंकी सिंह, रश्मि राज, सुगंधा कुमारी, साधना सिंह, शाइस्ता नाज, अखिलेश्वर सिंह, उमाशंकर सिंह समेत सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

