सासाराम ग्रामीण. सासाराम मंडलकारा में रविवार की शाम बिहार के गृह सचिव सह कारा महानिरीक्षक प्रवण कुमार ने जेल परिसर में निर्मित बुद्धा झरना पार्क, रामजानकी कुटीर व सैलून का उद्घाटन किये. इसकी जानकारी जेल अधीक्षक राजीव रंजन राय ने दी. उन्होंने बताया कि जेल परिसर में बुद्धा पार्क का निर्माण व झरना, इसके साथ परिसर में पड़े वेस्ट ईंट-पत्थर से रामजानकी कुटीर बनाया गया है. इसका भी उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर महानिरीक्षक ने कहा कि मंडलकारा का निरीक्षण काफी अच्छा रहा. इस परिसर में साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम है. मौके पर जेल उपाधीक्षक केके झा, सहायक अधीक्षक सुरेश प्रसाद, नंद मोहन सिंह, स्नेहा कुमारी, रागिनी कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

