नासरीगंज . थाना क्षेत्र के हाऊडीह गांव में जमीन विवाद को ले दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों की तरफ से इस मारपीट में लाठी-डंडा व गोली चलने का भी मामला सामने आया है. इस मारपीट में दोनों पक्षों से लगभग सात लोग घायल हो गये. घायलों में प्रथम पक्ष के निलेश पांडेय, विमलेश पांडेय, कौशल पांडेय, आर्यन पांडेय व द्वितीय पक्ष के संजय पांडेय, अमित पांडेय, अभय पांडेय बताये जाते हैं. घायलों ने अपना इलाज नासरीगंज पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में कराया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने प्रथम पक्ष के घायल को रेफरल अस्पताल सासाराम भेज दिया. हालांकि, सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए द्वितीय पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार लोगों में द्वितीय पक्ष के संजय पांडेय, अमित पांडेय व अभय पांडेय बताये जाते हैं. गिरफ्तार सभी आरोपित हाऊदीह गांव के निवासी हैं. घटना के बाद प्रथम पक्ष से रिंकी पांडेय द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया. आवेदन में रिंकी पांडेय ने प्रमिला देवी, संजय पांडेय, अमित पांडेय, अभय पांडेय सहित चार लोगों पर नामजद प्राथमिक दर्ज करायी है. द्वितीय पक्ष ने दिये आवेदन में संजय पाण्डेय ने धनंजय पांडेय, अंकित पांडेय, कौशल पांडेय, विमलेश पांडेय, निलेश पांडेय, फलेमिंग पांडेय, फिल्होप पांडेय, तेज नारायण पांडेय, शुभम पांडेय, रेणु देवी, डीनकी देवी, क्षीमत कुंवर सहित कुल 13 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराययी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हाऊडीह गांव में जमीन विवाद को ले दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों ने आवेदन देकर 17 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. …..हाऊडीह में चले लाठी-डंडे, 17 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, तीन गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

