एनएच-19 पर कंचनपुर गांव के समीप हुई घटना, वड़ोदरा निवासी एक चालक झुलसा
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, पूरी तरह जल गये दोनों वाहनफोटो-1- घटना के बाद एनएच पर जला पड़ा नाइट्रोजन लदा टैंकर.
ए- घटना के बाद डीजल टैंकर.बी- सदर अस्पताल में इलाजरत ट्रेलर का चालक.
प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीणधौडाढ़ थाना क्षेत्र स्थित एनएच-19 पर कंचनपुर गांव के समीप बुधवार की अहले सुबह करीब 3.30 बजे खराबी के कारण खड़े डीजल से भरे टैंकर (यूपी70 सीटी 0773) में पीछे से नाइट्रोजन लदे ट्रेलर (जीजे06 एजेड 5923) ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का केबिन डीजल भरे टैंकर में जा घुसा. टक्कर के घर्षण से डीजल टैंकर व ट्रेलर के केबिन में आग लग गयी. आग लगने के कारण ट्रक-ट्रेलर के केबिन पूरी तरह जल कर खाक हो गये. वहीं, डीजल टैंकर का पीछे से एक हिस्सा फट गया. टैंकर फटने के कारण डीजल सड़क पर बहने लगा. नतजीतन, आग की लपटें और तेज हो गयीं. इससे दोनों वाहनों को आग ने पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया और एनएच पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. आग की लपटों को देख एनएचएआइ की पेट्रोलिंग टीम व धौडाढ़ थाने की पुलिस पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल गये. गनीमत रही कि आग डीजल टैंकर और ट्रेलर के इंजन तक ही सीमित रही. यदि आग ट्रेलर के ऊपर लदे गैस टैंकर तक पहुंच जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना में ट्रेलर के चालक गुजरात के वड़ोदरा निवासी राजेश ठाकुर झुलस गया. हालांकि, उसने कूद कर अपनी जान बचा ली. एनएचएआइ की टीम ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.दो घंटे तक एनएच पर लगा रहा जाम
एनएच पर दोनों वाहनों में टक्कर से लगी आग के कारण एनएच की दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. आग की लपटों से सड़क से गुजरने वाले अन्य वाहनों को भी खतरा था. इसके कारण अन्य वाहनों के पहिये भी थम गये, जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि, आग बुझने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात परिचालन सामान्य रूप से बहाल हो गया और दोनों वाहनों को भी सड़क से किनारे हटा दिया गया.घटना में कोई हताहत नहीं
मामले में धौडाढ़ थाने के सहायक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब तीन बजे कंचनपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर दो वाहनों की टक्कर के बाद अचानक आग लग गयी. घटना की सूचना पर तत्काल धौडाढ़ थाने की पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा कर एनएच पर वाहनों का परिचालन सामान्य कराया गया. उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों में से किसी वाहन के मालिक ने कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है