नासरीगंज. श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के छठवें दिन श्रीकृष्ण छठिहार प्रखंड व नगर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान नगर के महेंद्र साव ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने छठिहार का प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान शहर समेत ग्रामीण इलाकों के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. महिलाओं ने शंख ध्वनि के बीच गोकुल में बजत है बधाईया, नंद के घर जन्मे कन्हैया…आदि सोहर गीत गाये. दोपहर से लेकर देर रात प्रसाद वितरण चलता रहा. मौके पर वार्ड पार्षद संतोष कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि लुकेश्वर कुमार प्रिय, आयुष कुमार, वीर भगत मेहता, नथु मिया, डॉक्टर प्रेम कुमार, मंदिर पुजारी मनीष शास्त्री, राजद नेता अजय सिंह, वार्ड पार्षद कृष्णा कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय कुमार, आमिर खान, बबन यादव, पूर्व वार्ड पार्षद परमानंद सिंह, आयुष कुमार, रोहित कुमार, आशुतोष कुमार, रामजी प्रसाद, आमोद भगत, लालमोहर मेहता, गोपाल प्रसाद, हिमांशु यादव, मोहित कुमार, अजय प्रसाद, दिनेश, बीसु सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

