16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूबसूरत बनेगा हसन खान सूर मकबरा, होगा जीर्णोद्धार

sasaram news. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआइ) पटना मंडल के अधीक्षण पुरातत्वविद (सुपरिटेंडेंट ऑर्कोलॉजिस्ट) डॉ सुजीत नयन ने बुधवार को शहर के शेरगंज मुहल्ले में स्थित हसन खान सूर मकबरा (सूखा रौजा) का निरीक्षण किया.

सासाराम ऑफिस. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआइ) पटना मंडल के अधीक्षण पुरातत्वविद (सुपरिटेंडेंट ऑर्कोलॉजिस्ट) डॉ सुजीत नयन ने बुधवार को शहर के शेरगंज मुहल्ले में स्थित हसन खान सूर मकबरा (सूखा रौजा) का निरीक्षण किया. इस दौरान पश्चिमी छोर पर स्थित बौलिया गेट पर अतिक्रमण करने वालों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि गुरुवार को पुराने अवशेषों व उसके आस-पास अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया जायेगा. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि मकबरा व परिसर की स्थिति को देख काफी दुख हुआ. कुछ पुराने अवशेषों पर लोगों ने मकान आदि बना लिया है. नोटिस के बाद अगर अतिक्रमण नहीं हटता है, तो प्रशासनिक सहायता से अतिक्रमण को हटाया जायेगा. मकबरे को लेकर सक्रिय भूमिका निभाने वाले समाजसेवी आलोक चमड़िया भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय युवा, कला एवं संस्कृति मंत्रालय के सचिव अरुणीश चावला से लगातार आग्रह किया जा रहा था. उनके सक्रिय सहयोग पर एएसआइ के महानिदेशक डॉ राजेश रावत शर्मा ने इस मकबरे पर विशेष संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि यह धरोहर हमारे शहर व जिले की शान है. इसे बर्बाद करने का हक किसी को नहीं है. इसके जीर्णोद्धार से शहर के लोगों को रोजगार मिलेगा और देश-दुनिया में शहर का नाम होगा.

शेरशाह सूरी मकबरे से रास्ते के लिए बनेगा रोड मैप

वहीं, सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद (असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑर्कोलॉजिस्ट) डॉ मो अजहर साबिर ने बताया कि हसन खां सूर मकबरा व शेरशाह सूरी मकबरे को लेकर रोड मैप तैयार किया जा रहा है. प्रथम फेज में मकबरा परिसर के पश्चिमी छोर पर स्थित बौलिया की साफ-सफाई व इसके मुख्य गेट और मकबरा परिसर की अन्य जगहों पर हुए अतिक्रमण को हटाने व परिसर की बेहतर ढंग से साफ-सफाई का कार्य किया जायेगा. मकबरा परिसर के पश्चिमी छोर पर स्थित बौलिया की सफाई कर जानकारी प्राप्त की जायेगी कि बौलिया को वाटर रिचार्ज करने के लिए कोई कुआं आदि तो नहीं है. अगर मिलता है, तो उसकी सफाई कर बौलिया को वाटर रिचार्ज किया जायेगा. अगर नहीं मिलता है, तो भी बौलिया का वाटर रिचार्ज करने की व्यवस्था की जायेगी. यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. मकबरे को सुंदर बनाया जायेगा. मौके पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग पटना मंडल के इंजीनियर भानु प्रताप सिंह, वरीय संरक्षक सहायक सासाराम उप मंडल दीपक कुमार, विभाग के रवींद्र प्रसाद सिंह सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें