29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: पटना-आरा-सासाराम फोरलेन एक्सप्रेस-वे का इस साल से शुरू होगा निर्माण, इन जिलों को होगा लाभ

Good News यह एक्सप्रेस-वे आरा जिले के गोनवां, पड़री, रामतारी, कायमनगर, भोजपुर जिले के बामपाली, असनी, गढ़नी, रोहतास जिले के उदवंतनगर, तराडी, गंगौली, पटना जिले के अखोरी गोला, सुआरा होते हुए सासाराम पहुंचेगा.

Good News पटना-आरा-सासाराम एनएच-119ए फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण इस साल के अंत तक शुरू होने और साल 2027 तक इसका निर्माण पूरा होने की संभावना है. इस सड़क में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस सड़क के बनने से तीन जिले के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. इसमें पटना, भोजपुर और रोहतास जिला शामिल हैं.इसके साथ ही सड़क बनने के बाद पटना से लखनऊ और वहां से दिल्ली की तरफ जाने और वहां से लौटने वालों के लिए सुविधा बढ़ जायेगी.

इन जिलों को होगा फायदा..

इस सड़क के निर्माण में सोन नदी पर अरवल और भोजपुर के बीच करीब तीन किमी लंबा फोरलेन पुल बनाया जायेगा. यह सड़क आरा शहर के बाहर से होकर गुजरेगी. इसके बाद भोजपुर जिले के दक्षिणी भाग से पटना जाने वाले वाहन बिना आरा शहर से गुजरे पटना की ओर जायेंगे.सूत्रों के अनुसार यह फोरलेन एक्सप्रेसवे करीब 118 किमी लंबाई में करीब चार हजार करोड़ रुपये की लागत बनेगा. यह एक्सप्रेस-वे आरा जिले के गोनवां, पड़री, रामतारी, कायमनगर, भोजपुर जिले के बामपाली, असनी, गढ़नी, रोहतास जिले के उदवंतनगर, तराडी, गंगौली, पटना जिले के अखोरी गोला, सुआरा होते हुए सासाराम पहुंचेगा.

इन शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी

इसके साथ ही इस एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ, दिल्ली से कनेक्टिविटी मिलेगी.इस सड़क के बनने से सासाराम से पटना पहुंचने में दूरी, समय और वाहनों के ईंधन में बचत होगी. अभी पटना से सासाराम पहुंचने में करीब पांच से छह घंटे का समय लगता है, लेकिन पुल व सड़क बनने के बाद इस यात्रा में सिर्फ ढाई से तीन घंटे का समय लगेगा.

ये भी पढें..

Bihar Teacher Paper Leak Case में उज्जैन से एक महिला समेत पांच गिरफ्तार…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें