नासरीगंज. प्रखंड मुख्यालय में डीएम उदिता सिंह ने बुधवार को प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया. इसके साथ ही बिक्रमगंज अनुमंडल स्तरीय विकास समन्वय समिति की समीक्षा की. जनप्रतिनिधियों ने डीएम को बुके, गुलदस्ता व अंग-वस्त्र से सम्मानित किया. कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि सभी पंचायत भवनों में आरटीपीएस कार्यालय संचालित होंगे. जनकल्याणकारी योजनाओं का निष्पादन होगा. इस कार्य में लापरवाही या अनुपस्थित आरटीपीएस कर्मी का वेतन काटने के साथ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. गर्मी का मौसम के मद्देनजर नल-जल रिपेयर की चार टीम प्रखंडों में घूम रही हैं. इसमें जन प्रतिनिधि सहयोग करें. आवास सर्वे में धन उगाही करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम ने कहा कि सबके लिए आवास योजना का सर्वे किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है कि आवास सर्वे करने वाले लाभुकों से धन उगाही कर रहे हैं. जांच में पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. बहुत जल्द सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. उक्त जन प्रतिनिधि संवाद में प्रमुख योगेश कुमार ने पंचायतों में नल-जल की समस्या के समाधान, तो परसिया मुखिया अनिता देवी ने पंचायती राज की ओर और अधिक राशि उपलब्ध कराने की मांग की. धनाव की मुखिया अफसाना खातून व कैथी की मुखिया सावित्री देवी ने कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि उपलब्ध कराने की मांग की. पडूरी की मुखिया रीता देवी ने आरा कैनाल नहर पर बने पुल तक रास्ता निर्माण कराने, पवनी के मुखिया बादशाह तिवारी ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा, इटिमहा की मुखिया शशि कुमार ने प्रतिनिधियों की लंबित भत्ता का भुगतान समय से व प्रत्येक माह देने, मंगराव के मुखिया वकील यादव ने राधा कृष्ण उच्च विद्यालय मंगराव में शिक्षकों के आपसी मतभेद से पठन पाठन के बाधित होने की शिकायत की. डिहरी की मुखिया कृष्णा प्रसाद ने स्वास्थ्य उपकेंद्र के सुचारू रूप से संचालन नहीं होने की शिकायत की, तो नगर पंचायत की मुख्य पार्षद शबनम आरा ने एनओसी नहीं मिलने के कारण नगर के विकास में बाधा आने की बात कही. उप मुख्य पार्षद कलावती देवी ने कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने की, बीडीसी धर्मेंद्र यादव ने सर्प दंश से मृत लोगों को 2013 से मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की. डीएम ने समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया. स्टॉलों का किया निरीक्षण, बांटे पर्चे : डीएम ने विभिन्न विभागों के 27 स्टॉलों का निरीक्षण किया और 11 लोगों को बंदोबस्ती पर्चा दिया. इसमें जीना की सुमन देवी, सुनीता कुमारी, शंकरपुर के विकास कुमार, चंद्रशेखर राम, ओम प्रकाश राम, बुचन देवी, सतेंद्र राम, अस्तुरना देवी व अमियावर की सुनीता देवी, रेशमी देवी तथा पुनम कुमारी शामिल हैं. आपदा राहत के तहत मंगराव के मृतक कन्हैया सिंह की आश्रित मुनी देवी व अतिमी के मृतक फागुनी चौधरी के आश्रित बुधिया देवी को चार-चार लाख रुपये का चेक डीएम ने दिया. वहीं, बीओसीडब्लू के तहत तेतरी देवी को दो लाख रुपये, बिहार शताब्दी के तहत सादिक इमाम को 50 हजार रुपये, तीन पेंशनर श्रमिकों को एक-एक हजार रुपये का चेक दिया. श्रम संसाधन विभाग की ओर से पांच श्रमिकों को साइकिल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है