नोखा. मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार को सासाराम डीएसपी दो कुमार बैभव, पुलिस इंस्पेक्टर मौली वर्मा और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नोखा बाजार में फ्लैग मार्च किया. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सासाराम डीएसपी दो व थानाध्यक्ष ने पैदल बस स्टैंड काली मंदिर से गोला रोड, सब्जी मंडी, थाना चौक मस्जिद रोड अलीजान चौक, हाशिम चौक सूर्य मंदिर, गढ़ मोड़ होते हुए प्रमुख स्थानों को भ्रमण कर बताया गया मुहर्रम को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति माहौल बनाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है. लोगों में शांति व्यवस्था बनी रहे और असामाजिक तत्व के लोगों में भय हो. उन्होंने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. विधि व्यवस्था संबंधी किसी भी परेशानी के लिए तत्काल प्रशासन को सुचित करें. फ्लैग मार्च के बाद सीओ मधुसूदन चौरसिया ने कहा कि मुहर्रम पर्व जुलूस के दौरान सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा के निगरानी में होगी. उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जुलूस लाइसेंस शर्तों का अनुपालन हर हाल में पालन करना होगा. ऐसे नही करने वालों के खिलाफ करवाई होगी.उन्होंने कहा कि हाशिम चौक, सदर चौक, अलीजान चौक,बस स्टैंड सभी जगह कैमरे लगाया है.मौके पर धर्मपुर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, पुलिस सब इंस्पेक्टर सूर्य भूषण सिंह,एसआईं विकास कुमार,और पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

