22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशोरियों से देह व्यापार कराने के आरोप में चार महिला समेत पांच गिरफ्तार

SASARAM NEWS.करवंदिया थाना क्षेत्र के अमरी टोला से पुलिस ने मंगलवार को देर शाम करीब आठ बजे देह व्यापार में शामिल तीन किशोरियों को रेस्क्यू किया. इसके साथ चार महिला सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

करवंदिया थाना क्षेत्र के अमरी टोला में पुलिस की कार्रवाई

तीन किशोरियों को कराया गया मुक्तआपत्तिजनक सामान बरामद

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण

करवंदिया थाना क्षेत्र के अमरी टोला से पुलिस ने मंगलवार को देर शाम करीब आठ बजे देह व्यापार में शामिल तीन किशोरियों को रेस्क्यू किया. इसके साथ चार महिला सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें अमरी टोला निवासी शैलेंद्र कुमार की पत्नी हेमा देवी, रूपचंद की 34 वर्षीय पत्नी बरखा देवी, रविंद्र नटराज की 28 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी, माया देवी की करीब 30 वर्षीय बेटी बरखा कुमारी व दशरथ नट शामिल है. इसकी जानकारी बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर सदर एसडीपीओ- 1 दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि अमरी टोला के कुछ घरों में किशोरियों से देह व्यापार कराया जा रहा है. उक्त सूचना के आलोक में एसपी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-1 के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी में करवंदिया थाना अंतर्गत अमरी टोला स्थित दशरथ नट के घर तलाशी ली गय. तो घर से तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया. साथ ही उस घर से कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए, जिसे जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि घर से बरामद तीन नाबालिग लड़कियों को सीडब्ल्यूसी सासाराम के समक्ष उपस्थापन कराकर पूछताछ की गयी. तो नाबालिग लड़कियों ने बताया गया कि दशरथ नट व उसके घर की महिलाओं के द्वारा देह व्यापार कराया जाता है. छापेमारी के दौरान घर में उपस्थित देह व्यापार में शामिल चार महिला व एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है. सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में करवंदिया थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. छापेमारी दल में एसडीपीओ- डेहरी, डिहरी मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश गोसाई, धौडाढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार, करवंदिया थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, डिहरी महिला थानाध्यक्ष गुड़िया कुमारी सहित डीआइयू व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel