कंप्यूटर, बिजली वायर और छोटे-छोटे कई उपकरण जल गये फोटो-11- आग बुझाते कर्मी. अकबरपुर. रोहतास प्रखंड कार्यालय परिसर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें चारों ओर फैलने लगीं, जिसे देख अंदर काम कर रहे प्रखंड एवं अंचल कर्मी घबरा गये. उनका धुएं से दम घुटने लगा. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया. सभी कर्मियों और अधिकारियों को दूसरे रास्ते से सुरक्षित बाहर निकाला गया. बीडीओ बबलू कुमार ने बताया कि किसी प्रकार की कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है, लेकिन आग लगने के कारण कंप्यूटर, बिजली वायर और छोटे-छोटे कई उपकरण जल गये हैं. इससे प्रखंड कार्यालय के कार्य में फिलहाल बाधा आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

