कोचस.
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार की देर शाम बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे आठ लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसकी जानकारी विभाग के कनीय अभियंता राहुल रंजन ने दी. उन्होनें बताया कि मीटर बाइपास कर बिजली चोरी कर रहे रामपुर निवासी कामेश्वर सिंह पर 15232 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं,विजय राम पर 12216 रुपये,लक्ष्मण सिंह पर 13366 और सतसा निवासी वीरेंद्र सिंह पर 11014 , रामाकांत चौधरी पर 13382 , राकेश पाल पर 12444 रुपये, मंजू रानी पर 10112 व रामचंद्र साह पर 13452 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं जेइ ने कहा कि शीघ्र ही कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं के घरों की जांच की जायेगी. जेइ ने बताया कि इन आठ लोगों के विरुद्ध बुधवार को कोचस थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने भी की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

