एग्रीस्टैक योजना के तहत चलाया जा रहा अभियान, लगेगा शिविर योजना के तहत फसली ऋण और केसीसी के लिए आवेदन समान तिथि में ही स्वीकृत हो जायेगा फोटो-3- संयुक्त जिला कृषि कार्यालय. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण किसानों को पारदर्शिता से योजनाओं का लाभ देने के लिए कृषि विभाग ने फार्मर रजिस्ट्री शिविर की शुरुआत करेगा. इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को रजिस्ट्री कराना अनिवार्य होगा. जिले में प्रथम चरण के दौरान प्रत्येक प्रखंड से दो-दो राजस्व गांवों का चयन कर शिविर आरंभ किया जायेगा. इसकी जानकारी डीएओ राम कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. फार्मर रजिस्ट्री कराने से कृषकों को फसली ऋण और केसीसी ऋण उनकी जोत के आधार पर बैंकों में आवेदन करने पर उसी दिन स्वीकृत हो जायेगा. उन्होंने बताया कि कृषक अपनी जमीन की आवश्यकता के अनुसार अनुदान पर उर्वरक क्रय कर सकेंगे. इसके साथ अपनी कृषि उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे. प्राकृतिक आपदा आने पर कृषक अपनी फसलों में हुई क्षति की प्रतिपूर्ति फसल बीमा योजना व आपदा राहत से प्राप्त कर सकेंगे. डीएओ ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई लाभ मिलेंगे. इसके बाद बार-बार इ-केवाइसी कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी. बैंक से डिजिटल केसीसी के माध्यम से अधिकतम दो लाख रुपये का लोन बिना किसी दस्तावेज के पात्रता के अनुसार उसी दिन प्राप्त किया जा सकता है. कृषि व कृषि से जुड़े विभाग की सभी योजनाओं में सब्सिडी का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध होगा. किसान को फसली ऋण व फसल बीमा की क्षतिपूर्ति और आपदा राहत प्राप्त करने में आसानी होगी. अनाज बिक्री में भी फायदा मिलेगा. यूरिया-खाद की खरीद आसान होगी. सब्सिडी खाते में आयेगी. शिविर के माध्यम से रजिस्ट्री की प्रक्रिया की जायेगी. इसकी तैयारी जोरों पर है. उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए https://bhfr.agristack.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराकर ऑनलाइन माध्यम से कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री करा सकता है. इसके लिए किसान के पास आधार कार्ड व आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (जिस पर ओटीपी प्राप्त हो सके) होना आवश्यक है. इसके अलावा किसान किसी भी जन सुविधा केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

