13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : किसानों का रोका भारतमाला एक्सप्रेसवे का कार्य

भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे को लेकर चेनारी-कुदरा पथ पर वीरनगर गांव के समीप किसानों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीन को रोक दिया.

चेनारी. भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे को लेकर चेनारी-कुदरा पथ पर वीरनगर गांव के समीप किसानों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीन को रोक दिया. किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है. कंपनी के अधिकारी चेनारी प्रखंड के विभिन्न मौजों में पहुंचकर धान की लहलहाती फसल को बड़े-बड़े मशीन से रौंद रहे हैं. शुक्रवार को करीब साढ़े चार बजे में कंपनी के अधिकारी शिवसागर अंचलाधिकारी अभय कुमार सिन्हा, चेनारी सीओ पूजा शर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर आदित्य प्रीतम, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, पीएनसी के अधिकारी बीरनगर मौजा में पोकलेन, जेसीबी, ट्रैक्टर लेकर काम लगाने के लिए पहुंचे थे, तभी आसपास के किसानों ने खेत के मेड़ पर लेट गया. घटना की जानकारी मिलते ही वीरनगर, कर्णपुरा, लांजी, हाटा, नारायणपुर आदि गांव के किसान जिनकी भूमि को अधिग्रहण की गयी है, सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कार्य को रोक दिया. वहीं, उपस्थित अधिकारियों द्वारा घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दी गयी. किसानों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक धान की फसल को नष्ट नहीं करने देंगे. भारी संख्या में लोग लाठी डंडे के साथ पहुंचे थे. स्थानीय पुलिस ने उन्हें समझा कर शांत किया. शुक्रवार की शाम तक लोग सड़क पर ही दोनों किनारे और जगह-जगह बैठे हुए हैं. अधिकारियों ने कहा कि जिले के कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. किसानों से वार्ता करेंगे, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि दो दिन पूर्व बरताली गांव के समीप भी किसानों व पुलिस प्रशासन और कंपनी के कर्मियों के साथ झड़प हुई थी. वीरनगर गांव में शाम पांच बजे के करीब स्थानीय सीओ और थानाध्यक्ष द्वारा किसानों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, किसानों ने स्थानीय अधिकारियों की एक नहीं सुनी. सूचना पर एसडीएम आशुतोष रंजन, सदर डीएसपी-1 दिलीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन, किसानों ने कहा कि जब तक मुआवजे का भुगतान नहीं हो जाता, तब तक कार्य को नहीं होने देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel