कॉलेज पोर्टल पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक कागजात व विषय के अनुसार शुल्क की सूची जारी सासाराम ऑफिस. इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज बिक्रमगंज में स्नातक सेमेस्टर थ्री सत्र 2024-28 के छात्राओं के लिए नामांकन की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब छात्राये बिना विलंब शुल्क के 15 जून 2025 तक ऑनलाइन नामांकन करा सकती हैं. नामांकन प्रक्रिया कॉलेज के पोर्टल itsmcollege.in पर पूरी करनी होगी. कॉलेज प्रशासन ने नामांकन के समय आवश्यक कागजात की सूची भी जारी की है. इसके अनुसार छात्राओं को भरा हुआ नामांकन फॉर्म, ऑनलाइन नामांकन शुल्क की रसीद, स्नातक सेमेस्टर 1 व 2 का अंक पत्र (छायाप्रति), सेमेस्टर 1 व 2 का एडमिट कार्ड (छायाप्रति), पंजीयन कार्ड (छायाप्रति), पासपोर्ट साइज फोटो आदि लगाना होगा. नामांकन शुल्क संकाय व विषय के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह ने छात्राओं से अपील की है कि वे समय रहते नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है